India Vs Pakistan Missile war: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को पटखनी देकर अपनी ताकत दिखाई थी. अब भारत ने आगे का प्लान भी बनाना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान लंबे समय से चीनी PL-15e मिसाइल के दम पर फुदक रहा है. हालिया संघर्ष में भी पाक ने इसका इस्तेमाल किया था. इस मिसाइल की रेंज 145 किलोमीटर है. हालांकि, ये भारतीय फाइटर जेट को गिराने में नाकाम रही. अब भारत ने इस मिसाइल का तोड़ खोज लिया है.
भारत का ये प्लान है
भारतीय वायुसेना ने अपनी ताकत बढ़ाने के लिए लंबी दूरी की हवा-से-हवा में मार करने वाली मिसाइलों (AAM) को तेजी से हासिल करने की योजना बनाई है. इनमें स्काई स्टिंग, मेटियोर और R-37M जैसी मिसाइलें शामिल हैं. इसका मकसद पाकिस्तान की चीनी PL-15e मिसाइलों से मिलने वाली रणनीतिक बढ़त को खत्म करना है.
भारत के पास हो सकती हैं 3 घातक मिसाइलें
स्काई स्टिंग: DRDO स्काई स्टिंग नाम की स्वदेशी मिसाइल बना रहा है. यह लंबी दूरी की मिसाइल होगी, जो R-37M के बराबर की ताकत रखेगी. यह भारत की Astra MK-2 मिसाइल (100-150 किमी रेंज) का सप्लीमेंट होगी.
मेटियोर: भारतीय वायुसेना ने 36 राफेल जेट में पहले से ही मेटियोर मिसाइल तैनात की है. इस मिसाइल की रेंज 150-200 किलोमीटर है और यह तेज गति के साथ लंबी दूरी तक सटीक निशाना लगा सकती है.
R-37M मिसाइल: भारत अब रूस की R-37M 'एक्सहेड' मिसाइल खरीदने पर विचार कर रहा है, जिसकी रेंज 300-400 किलोमीटर और गति मैक 6 है. यह हाइपरसोनिक मिसाइल सुखोई-30MKI विमानों में लगाई जा सकती है. भारत के पास 272 सुखोई-30MKI विमान हैं. यह मिसाइल यूक्रेन युद्ध में आजमाई जा चुकी है.
पाक की ताकत की कलई खुल चुकी
पाकिस्तान ने JF-17 ब्लॉक III और J-10C लड़ाकू विमानों में PL-15e मिसाइल तैनात की थी. यह मिसाइल लंबी दूरी तक लक्ष्य को भेद सकती है और इसमें उन्नत रडार तकनीक है. पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने कई भारतीय विमानों, जैसे- राफेल, सुखोई-30MKI और मिग-29 को मार गिराया. लेकिन भारत के साथ-साथ डिफेंस एक्सपर्ट्स ने भी इस दावे को खारिज किया. उल्ट पाक की PL-15e मिसाइल का मलबा पंजाब में मिला. इससे पता चलता है कि पाकिस्तान की मिसाइल रणनीति में खामियां थीं.